अलगाववादियों पर उमर अब्दुल्ला ने साधा निशाना
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज अलगाववादियों पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण और उनके उत्पीड़न की बढ़ती वारदातों को लेकर चुप्पी से उनक

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज अलगाववादियों पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण और उनके उत्पीड़न की बढ़ती वारदातों को लेकर चुप्पी से उनक का दोहरा चेहरा सामने आया है।
अब्दुल्ला ने टि्वटर पर आतंकवादियों द्वारा पुलिसकर्मियों के संबंधियों का अपहरण और उनके उत्पीड़न पर अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा,“अपहरण की यह घटना राज्य की चिंताजनक हालात को दर्शाती है। लेकिन सबसे दुखद चुनिंदा मसलों का विरोध है। सुरक्षाबलों की ज्यादतियों को लेकर आवाज बुलंद करने वाले लोग पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण पर चुप्पी साधे हुए हैं। यह बेहद दुखद है।''

आतंकवादियों ने कल रात दक्षिण कश्मीर में पुलिसकर्मियों के घरों पर धावा बोलकर 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर लिया जिनमें कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
अब्दुल्ला अलगाववादी नेताओं के संगठन नेतृत्व के, जिसमें सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक शामिल हैं के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने प्रशासन पर आतंकवादियों के परिजनों को जानबूझ कर प्रताड़ित और अपमानित करने का आरोप लगाया था। अलगाववादियों ने कहा था कि प्रशासन के इस कदम से घाटी में हालात और भी खराब होने की आशंका है।
सुरक्षाबलों ने एक दिन पहले ही दक्षिण कश्मीर में छापेमारी करके आतंकवादी रियाज नाईको और लतीफ टाइगर के पिता समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण की घटना को अंजाम दिया।


