भारतीय वायु सेना के हमले से हुए नुकसान का पता नहीं : उमर अब्दुल्ला
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा,अगर यह केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) में स्थित बालाकोट है तो यह एक बड़ा हमला है

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार किए गए हमले के बाद आगे क्या होगा क्योंकि नुकसान के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की और पाकिस्तान वायुसेना द्वारा जवाबी कार्रवाई करने के बाद जल्दबाजी में बम गिराने के बाद लौट गए।
पाकिस्तान के दावे के बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "जब तक हमें पता नहीं चल जाता कि पाकिस्तानी जनरलों द्वारा किस बालाकोट के बारे बात की जा रही है, यह अंदाजा लगाना बेकार है कि हमने किस पर हमला किया होगा और हवाई हमले का क्या नतीजा होगा।"
If this is Balakote in KPK it’s a major incursion & a significant strike by IAF planes. However if it’s Balakote in Poonch sector, along the LoC it’s a largely symbolic strike because at this time of the year forward launch pads & militant camps are empty & non-functional.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
उन्होंने कहा, "अगर यह केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) में स्थित बालाकोट है तो यह एक बड़ा हमला है और भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा एक महत्वपूर्ण स्ट्राइक है।"
So it is Balakote in KPK. That’s a strike deep inside Pakistan & is hugely embarrassing for them. Regardless of what the other side may claim was or wasn’t hit the planes crossed over, dropped their payload & flew back completely unscathed.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
उमर ने कहा, "हालांकि, अगर यह एलओसी से सटा पुंछ सेक्टर में स्थित बालाकोट है तो यह काफी हद तक प्रतीकात्मक स्ट्राइक है क्योंकि साल के इस समय में आगे के लॉन्च पैड और आतंकवादी शिविर खाली और निष्क्रिय हैं।"
Unless we know which Balakote is being talked about by the Pakistani generals it’s pointless speculating about what we may have hit & what fallout the airstrike will have.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
We’ve entered a whole new paradigm with the Balakote air strike. The post Uri strike was to avenge our losses, Balakote was a “preemptive strike to prevent an imminent JeM attack”. Totally new ballgame.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष ने हवाई हमलों से संभावित नुकसान का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "समस्या अब प्रधानमंत्री इमरान खान की अपने देश के प्रति जताई गई प्रतिबद्धता है ..'पाकिस्तान जवाब देने के बारे में नहीं सोचेगा, पाकिस्तान जवाब देगा'।"
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, "यह जवाब क्या रूप लेगा? कहां प्रतिक्रिया होगी? क्या भारत को पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का जवाब देना होगा?"
अब्दुल्ला का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक हुई है।
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।


