दिवंगत अंकित सक्सेना के पिता की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित करने की उमर अब्दुल्ला ने की प्रशंसा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिवंगत अंकित सक्सेना के पिता की ओर से दिल्ली में इफ्तार पार्टी आयोजित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिवंगत अंकित सक्सेना के पिता की ओर से दिल्ली में इफ्तार पार्टी आयोजित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह स्वयं से पूछते हैं कि समान स्थिति में वह इतनी दृढ़ता और भरोसे से ऐसा कर पाते क्या।
अंकित (23) एक स्वतंत्र फोटोग्राफर थे। फरवरी में उनके माता-पिता के सामने एक महिला के रिश्तेदारों ने अंकित की हत्या कर दी थी क्योंकि वे अंतरधार्मिक संबंधों का विरोध कर रहे थे।
इस घटना के पांच महीनों के बाद उनके पिता यशपाल ने शांति आैर सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए पश्चिम दिल्ली में अपने पड़ोसी मोहम्मद इजहार आलम की सहायता से रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था।
अब्दुला ने ट्वीट किया और कहा, “ मैं अपने अाप से पूछता हूं यदि मैं समान स्थिति में होता तो क्या इतनी दृढ़ता और भरोसे से ऐसा कर पाता”
I find myself asking if I would have the same fortitude & strength of character in a similar situation. https://t.co/k0V4xSgNfd
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 4, 2018
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने लिखा था,“अंकित सक्सेना के पिता: महोदय, आपने हमें महसूस कराया है कि वास्तव मनुष्य क्या है।”


