उमर अब्दुल्ला ने ली कोविड वैक्सीन का पहली डोज
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बुधवार को श्रीनगर के शेरी कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बुधवार को श्रीनगर के शेरी कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा।
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। साथ ही उन्होंने टीकाकरण के लिए एसकेआईएमएस के कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया।
उमर ने ट्वीट किया, "आज सुबह कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज मिला। यह प्रक्रिया सहज और दर्द रहित रही। मैं टीका लगाने के लिए एसकेआईएमएस श्रीनगर के सभी लोगों का आभारी हूं।"
Got my 1st dose of the #COVIDvaccine this morning. It was a smooth & painless affair. I’m grateful to everyone at SKIMS, Srinagar for vaccinating me today. pic.twitter.com/ggxy9nkEcp
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 7, 2021
ऐसी खबरें आने के बाद कि अस्पताल में कोविड का इलाज ले रहे उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का फिर से टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसे लेकर उन्होंने लिखा, "यह असामान्य नहीं है। कई बार रोगियों का वायरल लोड कम होने के बाद टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है। ऐसे में महत्वपूर्ण बात यह है कि वह इलाज मिलने के बाद समय के साथ ठीक हो रहे हैं और उन्हें अलग से ऑक्सीजन सपोर्ट लेने की जरूरत नहीं हो रही है।"
पिछले महीने फारूक अब्दुल्ला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। जबकि तब वे श्रीनगर के एसकेआईएमएस में वैक्सीन का पहला डोज ले चुके थे।


