आसिफा मामले पर उमर अब्दुल्ला ने मोदी की चुप्पी की आलोचना की
उमर अब्दुल्ला ने आसिफा दुष्कर्म एवं हत्या मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी की आलाेचना करते हुए कहा कि ऐसा एक भी दिन नहीं है जब लोगों ने उनकी महत्वपूर्ण थे लेकिनउन्होंने चुप्पी साध ली।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आसिफा दुष्कर्म एवं हत्या मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी की आलाेचना करते हुए कहा कि ऐसा एक भी दिन नहीं है जब लोगों ने उनकी महत्वपूर्ण बातें न सुनी हो लेकिन कई ऐसे मौके सामने आये जब कुछ मामले लोगों के लिए ताे महत्वपूर्ण थे लेकिनउन्होंने चुप्पी साध ली।
अब्दुल्ला ने आज ट्वीट में कहा '' अादरणीय प्रधानमंत्री महोदय, ऐसा एक भी दिन नहीं है जब हम लोगों ने आपकी महत्वपूर्ण बातों को न सुना हो लेकिन कई ऐसे मौके आये जब कुछ मामले दूसरों के लिए महत्वपूर्ण थे लेकिन आपने पूरी तरह से चुप्पी साध ली। असिफा के बारे में आप चुप्पी न साधें। ”
Hon PM sir, there isn’t a day when we don’t hear you speak about things that are important to you yet there are times when you are completely silent about things that are important to others. Please don’t let #Asifa be someone you choose to remain silent about.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 13, 2018
गौरतलब है कि वकीलाें के एक समूह ने सोमवार को अदालत में अपराध शाखा को इस मामले में चालान दाखिल करने से रोकने का प्रयास किया जिसकी पूरे देश में राजनीतिक दलों और समाज के विभिन्न वर्गों ने आलोचना की । हालांकि बाद में पुलिस की मदद से चालान दाखिल किया गया। अपराध शाखा ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बकरवाल मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़ित बालिका 10 जनवरी को जम्मू से 90 किलोमीटर दूर कठुआ के रासना गांव के पास के जंगलों में बने अपने घर से गायब हो गई थी।
एक सप्ताह बाद उसका शव पास के इलाके से मिला था और पोस्टमार्टम रिपाेर्ट में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। शुरूआती जांच में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। बाद में मामला जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया था।


