महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल की उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
नेशनल कांफ्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किये जाने की निंदा करते

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किये जाने की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की है।
अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सुरक्षा बल पांच जवानों के मारे जाने संबंधी अफवाहें फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
This is absolutely unacceptable language used against @MehboobaMufti & is unequivocally condemned with the request that @JmuKmrPolice file a FIR against this abusive individual. https://t.co/kACnyOpeo7
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 21, 2018
Any future rude/abusive/insensitive/sexist/misogynistic tweets are the result of my account being hacked. Don't blame me/driver/servant/dog.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2017
ट्विटर पर अफवाह फैलायी गयी थी कि पामपोर के समीप आज आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान मारे गये हैं।


