मुफ्ती सरकार की विश्वसनीयता पर उमर अब्दुल्ला का वार
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव करा पाने में विफल यह सरकार अगर केंद्र के दबाव में राज्य में पंचायत चुनाव करवाती है तो यह एक अद्भुत मामला होगा।
अब्दुल्ला ने उन रिपोर्टों के बारे में यह राय जाहिर की, जिसमें कहा गया कि बहुत से राजनीतिक दलों ने राज्य में पंचायत चुनाव से अपने को अलग कर लिया है।
अब्दुल्ला ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “लोकसभा उपचुनाव नहीं करवाये जा रहे और अब पंचायत चुनाव चाहते हैं।”
उन्होंने सवाल किया कि अगर अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव कराये जाने की स्थिति माकूल नहीं है तो यह सरकार राज्य में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कैसे सुनिश्चित करेगी।
If after this Panchayat Elections are still announced it will be because the Central Govt forced the State Govt to announce them. Can’t have a Lok Sabha by-poll & yet want a full Panchayat election. Strange! https://t.co/U8wUMtzBHc
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 4, 2018
इससे पहले राज्य की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) गठबंधन सरकार ने 2016 से लंबित पंचायत चुनाव के लिए संभावित तिथियों को लेकर सामंजस्य स्थापित करने के लिए जम्मू में कल सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।


