उमर अब्दुल्ला ने केन्द्र पर बोला हमला
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा हटाये जाते समय कहा गया था कि इससे राज्य में आतंकवाद को समाप्त करने में मदद मिलेगी

श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा हटाये जाते समय कहा गया था कि इससे राज्य में आतंकवाद को समाप्त करने में मदद मिलेगी लेकिन 11 महीने बीत जाने के बाद हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस पर लगे प्रतिबंध को यह कहकर जारी रखा जा रहा है कि इसे हटाने से हिंसा बढ़ेगी।
श्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा, “ कितना आसान था कि पांच अगस्त को कहा गया कि कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो जायेगा और अब 4जी पर लगे प्रतिबंध को यह कहकर न्यायोचित ठहराया जा रहा है कि राज्य में हिंसा बढ़ रही है।”
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष ने गैर सरकारी संगठन फाउंडेशन फ्रीड फॉर मीडिया प्रोफेशनल की ओर से दायर एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता के के वेणुगोपाल के 4जी पर लगे प्रतिबंध का बचाव करते हुए कहा कि राज्य में आतंकवादी घटनायें बढ़ रही है संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।


