पत्थरबाजों के मसले पर उमर अब्दुल्ला ने कसा उप मुख्यमंत्री पर तंज
जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता के बयान कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पत्थरबाजों के खिलाफ नरम रवैये का समर्थन नहीं करती है

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता के बयान कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पत्थरबाजों के खिलाफ नरम रवैये का समर्थन नहीं करती है, पर तंज कसते हुए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि केन्द्र सरकार के वार्ताकार की सलाह पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इन्हें माफी देने की घोषणा की थी।
Some one needs to remind the Deputy CM that the amnesty was announced from Delhi by the Union Home Minister on the advice of the interlocutor. https://t.co/fFc9ROWknb
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 2, 2018


गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में कल एक स्कूल बस पर अज्ञात लोगाें ने पथराव किया था जिसमें दो बच्चे घायल हाे गए थे और इस घटना की सभी नेताओं और अलगाववादियों ने जोरदार निंदा की थी।
दरअसल केन्द्र सरकार की तरफ से नियुक्त किए वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने पिछले वर्ष अक्टूबर में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ कईं दौर की बातचीत के बाद केन्द्र सरकार को लगभग दस हजार पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लेने की सलाह दी थी और केन्द्रीय गृह मंत्री ने इसे स्वीकार कर लिया था।
गुप्ता ने स्कूली छात्रों की बस पर हुए पथराव के बाद यह बयान दिया था कि भाजपा पत्थरबाजी करने वालाें के खिलाफ नरम नीति का समर्थन नहीं करती है।


