उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने ममता बनर्जी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को चुनावी रुझानों में मिल रही शानदार सफलता पर बधाई दी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को चुनावी रुझानों में मिल रही शानदार सफलता पर बधाई दी है। ममता बनर्जी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
महबूबा ने एक ट्वीट कर कहा,“ पश्चिम बंगाल के लोगों ने एक बार विध्वंसक और विभाजनकारी ताकतों को नकार दिया हैं। ममता बनर्जी को इन चुनावों में शानदार विजय पर बधाई। विध्वंसक तथा विभाजनकारी ताकतों को नकारने के लिए राज्य के लोग तारीफ के काबिल हैं।”
Congratulations to @MamataOfficial @AITCofficial @derekobrienmp
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 2, 2021
on their splendid victory today. Kudos to the people of West Bengal for rejecting disruptive & divisive forces.
अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए आरोप लगाया,“ भारतीय जनता पार्टी और पूरी तरह से पक्षपाती चुनाव आयोग ने आपको हराने की हर संभव कोशिश की लेकिन आप हमेशा डटी रहीं।”
Heartiest congratulations to @MamataOfficial didi & everyone at @AITCofficial for the remarkable victory in West Bengal. The BJP & a throughly partisan Election Commission threw everything including the kitchen sink at you & you prevailed. All the best for the next 5 years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 2, 2021
उन्होंने कहा कि ममता दीदी और राज्य के प्रत्येक नागरिक को इस शानदार विजय के लिए बधाई, अगले पांच वर्षों के लिए शुभकामनाएं।”
गौरतलब है कि ममता बनर्जी तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के लिए तैयार हैं और उनकी पार्टी को आज राज्य विधानसभा चुनावों की हो रही मतगणना में 200 से अधिक सीटों पर बढ़त मिल रही है।


