ओमप्रकाश राजभर के बेटे का विवादित बयान, लड़कियों को छूनेवालों के हाथ काट दूंगा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरविंद राजभर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा कि मैं ये सुनिश्चित करुंगा कि महिलाओं को गलत तरीके से छूनेवालों के हाथ काट दिए जाएं।

नई दिल्ली। अक्सर योगी सरकार पर बरसकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुर्खियां बटोरते थे लेकिन अब उनका बेटा भी धमकी देकर सुर्खियों में आ गया है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरविंद राजभर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा कि मैं ये सुनिश्चित करुंगा कि महिलाओं को गलत तरीके से छूनेवालों के हाथ काट दिए जाएं।
अपराधियों को खुद ही सजा मुकर्रर करने वाले ये योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे हैं जिन्हें महिलाओं की सुरक्षा की इतनी फिक्र सता रही है कि वो कानून को हाथ में लेकर खुद ही आरोपियों को सजा देना चाहते हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरविंद राजभर ने कहा कि जो भी महिलाओं या लड़कियों को गलत तरीके से छूने की कोशिश करेगा, मैं उसके हाथ काट दूंगा।
ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने ये बयान चंदौली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया है। कार्यक्रम में बोलते-बोलते वो यौन शोषण मामलों को लेकर इतने भड़क उठे कि आरोपियों के हाथ कांटने की धमकी दे डाली।
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि बदमाशों का खात्मा हो जाए। उनकी इस धमकी पर सभा में नेताओं ने तालियां भी बजाई लेकिन विवाद तो खड़ा हो ही गया उनके पिता भी अक्सर ऐसे ही विवादित बयान देते हैं। कुछ दिन पहले ही राजभर ने कहा था कि जो हमारे पप्रतिद्वंद्वियों की रैलियों में शामिल होगा उसे पीलिया हो जाएगा।


