ओम प्रकाश राजभर राजग के राजनीतिक जमूरे : बविपा
विपक्षी दल मोर्चा संयोजक व बविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश को राजग का राजनीतिक जमूरा बताते हुए उनसे योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने की मांग की

लखनऊ। विपक्षी दल मोर्चा संयोजक व बहुजन विजय पार्टी (बविपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर को राजग का राजनीतिक जमूरा बताते हुए उनसे योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने की मांग की है।
सोमवार को आईपीएन से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजभर अब बड़े नेता हो चुके हैं, उन्हें किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है। वे डर-डर कर राजनीति करना छोड़ें और तत्काल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर विपक्षी एकता को मजबूत करें।
केशव ने कहा कि राजभर स्वयं के साथ अत्याचार कर रहे हैं, क्योंकि उनका विद्रोही स्वभाव सत्ताधारी दल के बजाय विपक्षी दल के नेता से मेल खाता है। सत्ता में रहकर भी वे जब घुटन महसूस कर रहे हैं तो उनके जैसे तेज-तर्रार नेता को सत्ता में एक क्षण भी रहना शोभा नहीं देता।
उन्होंने कहा कि राजभर की वजह से राजग गठबंधन में अन्य पार्टियों का जुड़ना कठिन हो गया है। राजभर की पार्टी के बाद अब तक यूपी की कोई नई पार्टी राजभर से अगर नहीं जुड़ सकी तो इसकी वजह राजभर हैं।


