पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने बुजुर्ग की काटी नाक
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थान क्षेत्र के ग्राम तुस्सीपुरा में पुरानी रंजिस के कारण एक इनामी बदमाश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक वृद्ध की दांतो से नाक काटकर अलग कर दी
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थान क्षेत्र के ग्राम तुस्सीपुरा में पुरानी रंजिस के कारण एक इनामी बदमाश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक वृद्ध की दांतो से नाक काटकर अलग कर दी।
वृद्ध को उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामेश्वर गुर्जर और उसके पुत्र विजयपाल गुर्जर ने वर्ष 2008 में पीड़ित दाताराम बघेल का ट्रेक्टर लूट लिया था। इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं, इसलिये आरोपीगढ़ दाताराम बघेल पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन वह राजीनामा के तैयार नहीं था।
कल रामेश्वर गुर्जर अपने परिजन के साथ मिलकर दाताराम बघेल की दांतो से नाक काट ली जिससे नाक का अगला हिस्सा अलग हो गया। पीड़ित वृद्ध को उपचार के लिये समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दाताराम की रिपोर्ट पर से 09 आरोपियों रामेश्वर गुर्जर ,विजयपाल गुर्जर , भूरा , गवदा ,रमजी ,सुल्तान ,रोशन ,भोलू और कल्लू गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जबकि रानेश्वर गुर्जर व उसके पुत्र विजयपाल पर पूर्व से ही आपराधिक मामले दर्ज है और उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने तीन-तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है।


