अलगाववादियों से कांग्रेसियों की पुरानी संस्कृति
केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के कश्मीरी अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी से मिलने पर आपत्ति जताते हुए आज कटाक्ष किया कि यह तो कांग्रेसियों की पुरानी संस्कृति है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूबाई अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के कश्मीरी अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी से मिलने पर आपत्ति जताते हुए आज कटाक्ष किया कि यह तो कांग्रेसियों की पुरानी संस्कृति है।
मौर्य ने यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता गिलानी से अय्यर क्यों मिले हैं, यह तो वही बता सकते हैं लेकिन देशवासियों को उनकी मुलाकात अच्छी नहीं लगी।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से पनपा है। कांग्रेस की केन्द्र में सरकार रहने के समय इन दोनों समस्याओं से निपटने के ठोस प्रयास नहीं किये गये जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड रहा है।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार इन दोनों समस्याओं को जड से समाप्त करने में जुटी है। सुरक्षा बलों को प्रोत्साहन मिल रहा है। आतंकवादियों और नक्सलवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को संवैधानिक दायरे में छूट दी गयी है। इसके परिणाम भी मिलने लगे हैं। इन दोनों समस्याओं से देश को छुटकारा मिलेगा।


