भारत होजियरी में भीषण आग लाखों के कपड़े जलकर राख
शहर के पुराने प्रतिष्ठान भारत होजियरी में आज रात अचानक भीषण आग लगने से दुकान के पीछे गोदाम में रखे लाखों रूपए के कपड़े जलकर स्वाहा हो गए
बिलासपुर। शहर के पुराने प्रतिष्ठान भारत होजियरी में आज रात अचानक भीषण आग लगने से दुकान के पीछे गोदाम में रखे लाखों रूपए के कपड़े जलकर स्वाहा हो गए।
बताया जाता है कि रोज की तरह दुकान संचालक रात्रि 9 बजे के लगभग दुकान बंद कर घर आ गए थे। इसी बीच पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित लॉज, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने भारत होजियरी के अंदर से धुआं उठता देखा और इसकी जानकारी सबसे पहले कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंंचकर आसपास के प्रतिष्ठानों को खाली करवाने का काम कराया। आगजनी की सूचना होजियरी मालिक को मिलते ही वे अपने परिवार के साथ पहुंच गए और दुकान का ताला खोलकर नीचे रखा कुछ कपड़ों को बाहर निकालवाना शुरू कर दिया। दुकान के अंदर हाल में रखा सारे कपड़े दुकान संचालक ने निकलवाने में सफल रहे लेकिन दुकान के पीछे बने गोदाम में रखे लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। अचानक आग लगने से आसपास स्थित महुआ होटल, टावर में रहने वाले एवं अन्य दुकानदारों का माहौल बन गया था।
लाज मालिकों ने अपने सारे कमरे खाली करवा दिये थे। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। घटनास्थल पर खड़े कुछ आसपास के व्यापारियों का कहना था कि करोड़ों का माल गोदाम में रखा हुआ था।
निगम का एक दमकल पहुंचा
आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम ने नगर निगम फायर ब्रिगेड को दी थी। आग बुझाने के लिए नगर निगम की एक ही गाड़ी पहुंची थी जो आग पर काबू पाने के लिए पानी बौछार करने के बाद वापस पानी भरने चले जाती थी। निगम की दूसरी दमकल घटनास्थल पर दिखाई तक नहीं दिया। बताया जाता है कि दमकल कर्मचारी और ड्राइवर छुट्टी पर थे।


