Top
Begin typing your search above and press return to search.

उर्वरकों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण न होने दें अधिकारी : सूर्य प्रताप शाही

कृषि मंत्री ने की प्रदेशभर में उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा

उर्वरकों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण न होने दें अधिकारी : सूर्य प्रताप शाही
X

लखनऊ। कृषि मंत्री द्वारा प्रदेश में उर्वरकों की आपूर्ति की समीक्षा की गयी। समस्त उर्वरक विनिर्माता / प्रदायकर्ता कम्पनियों को बैठक में निर्देशित किया गया कि ये अपने आवंटन प्लान के अनुसार शीघ्रता से जनपदों में रैक भेजना सुनिश्चित करें तथा जनपदों में कालाबाजारी, अवैध भण्डारण तथा अधिक दर पर बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपदीय प्रवर्तन अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 8 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर कृषि विभाग के अधिकारियों तथा समस्त उर्वरक विनिर्माता / प्रदायकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रदेश भर में उर्वरकों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में 14.31 लाख मी0टन यूरिया, 271 लाख मीटन डी०ए०पी०, 0.90 लाख मी0टन एन०पी०के०, 2.02 लाख मी0टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है।

उर्वरक उपलब्धता का मंडलवार मीट्रिक टन में विवरण इस प्रकार है- सहारनपुर 45111, मेरठ 76055, आगरा 105727, अलीगढ़ 83006, बरेली 111787, मुरादाबाद 90395, कानपुर 118981, प्रयागराज 100059, झांसी 43351, चित्रकूट धाम बांदा 26952, वाराणसी 70773, विंध्यांचल 30782, आजमगढ़ 49092, गोरखपुर 80639, बस्ती 60740, देवीपाटन मंडल गोंडा 73990, लखनऊ 157214, अयोध्या 106137 । इन उर्वरकों में यूरिया डीएपी एनपीके तथा एसएसपी शामिल हैं।
कृषि मंत्री के द्वारा बताया गया कि कृषकों को बुवाई हेतु फास्फेटिक उर्वरकों यथा डी०ए०पी० एन०पी० के० एवं सिंगल सुपर फास्फेट समस्त जनपदों में कृषकों की माँग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it