अधिकारी जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं: राम नाईक
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि अधिकारी जनता की समस्याओं के समाधान के लिये संवेदनशील रवैया अपनायें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि अधिकारी जनता की समस्याओं के समाधान के लिये संवेदनशील रवैया अपनायें।
नाईक से शनिवार को राजभवन में भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के नौ तथा विदेश पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों ने भेंट की।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिये संवेदनशील रवैया अपनायें। कानून एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने में इस बात की जानकारी अवश्य करें कि अपराध का कारण क्या है।
अपराध के कारण पर रोक लगाने के लिये अपने स्तर से कार्य संस्कृति बनायें। कानून व्यवस्था पर कैसे नियंत्रण करते हैं, इसके लिये जमीनी हकीकत को जानते हुये अपने विवेक से काम लें। दायित्व का निर्वहन कार्य की अपेक्षा के अनुसार करें। समाज में सुधार लाने के लिये बहुत कुछ व्यक्तित्व और व्यवहार में निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
राज्यपाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुये समर्पित भाव से कार्य करें। नियम का पालन करते हुये योग्य निर्णय लें। कार्यालय छोड़ने से पहले आने वाले कल की तैयारी एक दिन पूर्व करें। प्राथमिकता तय करने के लिये नोट करने की आदत डालें। अपने कार्य को समय पर निस्तारित करें और उसकी निरन्तर समीक्षा करते रहें।


