मिड डे मील व प्रसूति गृह की हालत पर अधिकारियों को लगी फटकार
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन व क्षेत्रीय पार्षद जयेन्द्र ङबास ने आज क्षेत्र में औचक निरिक्षण किया

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन व क्षेत्रीय पार्षद जयेन्द्र ङबास ने आज क्षेत्र में औचक निरिक्षण किया जिसमें सबसे पहले गांव मजरी के निगम बालिका विद्यालय में उन्होंने सफाई व्यवस्था व अध्यापकों की पूरी उपस्थिति के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई के स्तर का जायजा लिया। वियालय की कक्षा 5 की छात्रा अनामिका ने देशभक्ति की कविता सुनाकर भावविभोर कर दिया तो बच्ची की हौसला अफजाई के लिए उन्होंने अनामिका को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। कक्षा अध्यापिका श्रीमती कविता की भी भरी भूरी प्रशंसा की।
मिड-डे मील के तहत मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को जांचने पर अपेक्षानूकूल नहीं मिलने पर नेता सदन जयेंद्र डबास ने सम्बधित एजेन्सी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी देते हुए तुरंत खाने का स्तर सुधारने के आदेश दिए। विद्यालय में किसी भी प्रकार की सुविधाओं के बारे जब स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला देवी से पूछा गया तो उन्होंने एक सफाई कर्मचारी की मांग रखी। इस पर उन्होंने तुरंत आदेश कि स्कूल में सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए।
नेता सदन ने कराला गांव में निगम की जच्चा बच्चा प्रसूति व जन स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा। दरअसल यहां जगह-जगह पर कूड़े के ढ़ेर लगे मिले तथा केन्द्र पूरी तरह अस्त व्यस्त मिला जब इस बाबत वहा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिपेश सूद से बात करनी चाही तो वो भी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले जिसपे नेता सदन जयेन्द्र ङबास ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


