राजस्थान के स्कूलों के पदाधिकारियों ने की कुमार विश्वास से मुलाकात
आम आदमी पार्टी एक ओर जहां अपने नेता कुमार विश्वास को घेर कर विदाई करने की भूमिका बनाने में जुटी है तो वहीं कुमार विश्वास राजनीतिक जमीन को तैयार करने में प्रयासरत हैं

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी एक ओर जहां अपने नेता कुमार विश्वास को घेर कर विदाई करने की भूमिका बनाने में जुटी है तो वहीं कुमार विश्वास राजनीतिक जमीन को तैयार करने में प्रयासरत हैं। राजस्थान के प्रभारी बनाए जाने के बाद शिक्षा, किसान और रोजगार जैसे मुद्दे आप के चुनाव के प्रमुख मुद्दे होंगे।
इसके बाद ही आज राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कुमार विश्वास से मुलाकात कर उन्हें स्कूलों व शिक्षकों, विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत करवाया।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार वर्तमान में पूरे राजस्थान में शिक्षा से जुड़ी सबसे संस्था है जिसके अंतर्गत राजस्थान के 37500 से ज़्यादा स्कूल जुड़े हुए हैं। इस संस्था से जुड़े शिक्षकों और पदाधिकारियों की संख्या दस लाख के करीब है और पूरे राजस्थान के 91 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी इस संस्था से जुड़े हैं।
अनिल शर्मा ने राजस्थान से स्कूलों से जुड़ी समस्याओं से कुमार विश्वास को अवगत करवाया। राजस्थान की एक असरदार संस्था के प्रमुख से कुमार विश्वास की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कुमार विश्वास पिछले कुछ समय से राजस्थान चुनाव के मद्देनजर लगातार सक्रिय हैं और विभिन्न संगठनों के अधिकारियों समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे हैं। चुनाव से लगभग डेढ़ वर्ष पहले यह सुगबुगाहट इस बात की तरफ इशारा करती है कि आम आदमी पार्टी राजस्थान चुनाव को ले कर खासी गंभीर है।


