ब्रिटेन के शाही परिवार ने जारी की प्रिंस लुईस की आधिकारिक तस्वीरें
ब्रिटेन के शाही परिवार ने आज नवजात प्रिंस लुईस की पहली दो आधिकारिक तस्वीरों को जारी किया

लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार ने आज नवजात प्रिंस लुईस की पहली दो आधिकारिक तस्वीरों को जारी किया। एक तस्वीर में प्रिंस लुईस की तीन वर्षीय बहन प्रिंसेस शारलेट ने उन्हें गोद में लिया हुआ है।
The Duchess captured this image of Princess Charlotte and Prince Louis on 2 May – Princess Charlotte's third birthday. pic.twitter.com/LnbdODB7T4
— The Royal Family (@RoyalFamily) May 5, 2018
The Duke and Duchess of Cambridge are very pleased to share two photographs of Princess Charlotte and Prince Louis.
— The Royal Family (@RoyalFamily) May 5, 2018
The Duchess took this photograph of Prince Louis on 26 April. pic.twitter.com/re1Cd4aDRk
दोनों तस्वीरें प्रिंस लुईस की मां डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज केट मिडल्टन ने केनसिंग्टन पैलेस में लीं। प्रिंस लुईस प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी केट मिडल्टन की तीसरी संतान हैं।
पहली तस्वीर 26 अप्रैल को ली गयी जिसमें नन्हे लुईस एक सफेद जम्पर और पतलून पहने हुए एक तकिये के सहारे लेटे हुए हैं। दूसरी तस्वीर दो मई को ली गयी है जिसमें सोए हुए प्रिंस लुईस की तीन वर्षीय बहन प्रिंसेस शारलेट ने उन्हें प्यार से गोद में लिया हुआ है।
गौरतलब है कि प्रिंस लुईस का जन्म 23 अप्रैल को लंदन के सेंट मैरी अस्पताल में हुआ था। वो उत्तराधिकार की पंक्ति में पांचवें नंबर पर और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के छठे पोते हैं।
केनसिंग्टन पैलेस के अधिकारियों ने बताया कि नन्हे लुईस 19 मई को उनके चाचा प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्केल की शादी में शामिल नहीं होंगे।


