लायन-लॉयनेस क्लब का आधिकारिक यात्रा एवं समापन समारोह सम्पन्न
लायन क्लब धमतरी व लॉयनेस क्लब धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में रीज़न चेयरपर्सन एव ज़ोन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा एवं समापन समारोह धनकेशरी मंगल भवन में सम्पन्न हुआ

धमतरी। लायन क्लब धमतरी व लॉयनेस क्लब धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में रीज़न चेयरपर्सन एव ज़ोन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा एवं समापन समारोह धनकेशरी मंगल भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित किया एवम ध्वज्वन्दना ला भूपेश शाह ने पढ़ी। अध्यक्ष साहिर हुसैन ने कहा कि मीठी ज़बान अच्छी आदतें, अच्छा व्यवहार, अच्छे कार्य और अच्छे लोग हमेशा सम्मानित होते हैं, हमें कोशिशें करते रहना की हम निरन्तर अच्छे कार्य करें, हमें नकारात्मक पहलुओं को छोड़कर सकारात्मक बातों पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए, लॉयनेस एरिया ऑफिसर शकुंतला साहू ने अपने एरिया से जुड़े सभी क्लबों द्वारा किये गए कार्यो की प्रसंशा की धमतरी लायंस क्लब के सेवा सप्ताह के कार्यक्रम को मील का पत्थर बताया।
लायंस सचिव हरजिंदर छाबड़ा ने सचिव प्रतिवेदन पढ़ा और अब तक किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया सारे कार्यों में सेवा ही महत्वपूर्ण है लॉयनेस सचिव पम्मी रोकड़िया ने अपने क्लब द्वारा किये गए प्रमुख कार्यों का विवरण दिया लायंस कोषाध्यक्ष ने अध्यक्ष के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें बहुत अच्छे कार्यो के लिए सभी को बधाइयाँ प्रेषित की लायंस एवम लॉयनेस क्लब धमतरी द्वारा किए गए 9 स्कूलों के प्रिंसीपल के सम्मान व एक ही दिन एक ही समय किये वृक्षारोपण से जुड़े पर्यावरण मित्र व पर्यावरण से जुड़े स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र-छात्राओं का शॉल व श्री फल से सम्मान किया गया।
उन्नयन पूर्व माध्यमिक शाला के प्रिंसीपल ने लायंस क्लब के इस वर्ष किये गए,शिक्षक दिवस व दिव्यांग बच्चों से स्नेह मिलन व ट्रैफिक और हम कार्यक्रम की भूरी भूरि प्रसंशा की और एक ग़ज़ल गाया। खुदा करे कि ये पौधा सदा हरा ही रहे। सेंट ज़ेवियर्स प्रिंसीपल नीता नेताम ने बच्चों के सम्मान के साथ साथ स्कूल का भी गौरव बढ़ता है कहा। कार्यक्रम का संचालन लॉयनेस सुषमा नन्दा व ला दिलावर रोकड़िया ने किया आभार शैलेश बाजपेयी ने किया त्तपश्चात राष्ट्रगान के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा हुई।


