प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अफसर सख्त
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अफसर बेहद गंभीर है

गाजियाबाद। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अफसर बेहद गंभीर है। प्रशासन के अलावा जीडीए सख्ती के साथ एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशन में चलाये जा रहे वायु प्रदूषण अभियान के दौरान 7 से 11 नवम्बर तक विभिन्न निर्माण कर्ताओ पर 26 लाख 85 हजार रूपए का अर्थ दण्ड आरोपित किया गया है। जिसमें 3 लाख 85 हजार रूपए का अर्थ दण्ड शनिवार को आरोपित किया गया है।
इनमें मै जयप्रकाश एसोसिएटस, अनिल राठी लोहिया नगर, महेश गुप्ता व राकेश गुप्ता राजनगर, कुनाल यादव प्रताप विहार, विक्रम सिंह प्रताप विहार, राकेश कामरा निति खण्ड इन्दिरा पुरम, घनश्याम दास शर्मा सै. 3 वैशाली, मै. अवन्तिका कान्टैक्टर इडिया लि. भौपुरा, मै. केवीपीएल इन्फ्राप्रालि भौपुरा, तथा मै. आनन्द विल्टैक प्रालि कोयल एन्केलव, भौपुरा शामिल है।
इसके साथ ही 19 इन्डस्ट्री बन्द करायी गयी है जिनमें मै. डब्लूआईपीएल मेरठ रोड इन्डस्ट्रियल एरिया, आईटीसी लि., सुपरटैक लेमिनेटस, आरपी एल इन्डस्ट्रीज, राजू इन्डस्ट्रीज, देवतारा इन्डस्ट्रीज तथा साहिबाबाद की मैं एमए गारमैन्टस, वैष्णो गारमैन्टस तथा साई डेैनिम सहित कुल 19 फैक्ट्री बन्द करायी गयी है।
प्रदूषण से बचने के लिए आरडब्ल्यू ने चलाया अभियान
प्रदूषण से बचने व लोगों को बचाने के लिए शहर के लोगों को जागरुक करते हुए आरडब्ल्यूए ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। व्हॉट्सएप व फेसबुक के सहारे लोगों को कार पूलिंग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिससे सड़कों पर कम से कम गाड़ियां चले और लोग प्रदूषण से अपना बचाव कर सके। इनमें क्रासिंग रिपब्लिक, राजनगर एक्सटेंशन, कवि नगर, शास्त्री नगर, राजनगर, नेहरू नगर आदि क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाई जा रही है।
क्रासिंग रिपब्लिक की सेवियर सोसाइटी में लोगों ने प्रदूषण के खिलाफ जंग छेड़ते हुए कार पूलिंग का सहारा लिया है। व्हॉट्सएप ग्रुप के जरिए सोसाइटी के लोगों ने कार पूलिंग की। सेवियर सोसाइटी के निवासी प्रवीन अंतल ने बताया कि उनकी सोसाइटी में पिछले एक सप्ताह में कार पूलिंग करने वालों की संख्या बढ़ गई है।
वहीं महागुन मैस्कॉस सोसाइटी निवासी राज कुमार राजू ने बताया कि स्मॉग बढ़ने के बाद से ही सोसायटी ग्रुप पर प्रदूषण के बचाव की कई तरकीब साझा की गई, जिसे लोगों ने बहुत सहारा है। एक दिन में कम से कम सोसायटी के 100 से अधिक लोग कार पूलिंग कर रहे हैं।
फेसबुक पर शेयर किए प्रदूषण के लड़ने के ट्पिस
फेडरेशन एओए गाजियाबाद के फेसबुक पेज पर फेडरेशन ने स्वास्थ संबंधित पोस्ट फेसबुक पेज पर शेयर कर लोगों ने अपील की, कि वह इस प्रदूषण को कम करने में सहयोग करे। कम से कम वाहनों का इस्तेमाल करें, पानी का छिड़काव करें, वहीं सोसायटियों में जनरेटर ना चलाएं। इस पोस्ट को एक घंटे के अंदर 250 लोगों ने लाइक व शेयर किया। वहीं करीबन 50 लोगों ने कमेंट कर इसपर सहमती दिखाई।
पानी का छिड़काव करने का भी दिया संदेश
स्मॉग को खत्म करने के लिए कॉलोनी की महिलाओं ने भी बराबर योगदान दिया है। क्रासिंग रिपब्लिक की पंचशील वैलिंगटन सोसाइटी की निवासी सोनाली ने बताया कि हवा में धूल को कम करने के लिए सोसाइटी की महिलाओं ने व्हॉट्सएप पर मैसेज पढ़कर घरों के बाहर पानी का छिड़काव भी किया। जिससे हवां में धूल की मात्रा कम हो सके।


