शिक्षा मंत्री से मिले अखंड ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी
अखंड ब्राह्मण समाज के समस्त प्रदेश के अधिकारी गण शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के रायपुर स्थित बंगले में मुलाकात किए........
रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज के समस्त प्रदेश के अधिकारी गण शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के रायपुर स्थित बंगले में मुलाकात किए। 16 जुलाई को अखंड ब्राह्मण समाज सामाजिक समरसता दिवस और स्थापना दिवस की समारोह मनाने जा रहा है यह आयोजन प्रदेशव्यापी होगा आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे रहेंगे।
आयोजन में प्रदेश के समस्त जिले के समाजिक विप्र बंधु शामिल होंगे यह कार्यक्रम महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन पुरानी बस्ती रायपुर में संपन्न होगा। कार्यक्रम प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक पूजन से किया जाएगा तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में संगठन द्वारा प्रकाशित त्रिमासिक पत्रिका सुपर जागरण का विमोचन तथा विप्र समाज में संयुक्त परिवार और वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके दंपत्तियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त बंधुओं को सम्मानित कर सांस्कृतिक गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रांजल शुक्ला ने दी।


