नीतीश से वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भारतीय वन सेवा के दो और बिहार वन सेवा के नौ प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज मुलाकात की

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भारतीय वन सेवा के दो और बिहार वन सेवा के नौ प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज मुलाकात की।
श्री कुमार से यहां एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि बिहार में हरित आवरण पहले मात्र नौ प्रतिशत था, जिसे राज्य सरकार ने अपने प्रयासों से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक पहुंचाया है। हरित आवरण को बढ़ाने में आप सभी अधिकारी सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बिहार में वर्षापात कम हो रहा है इसलिये जल संचयन पर जोर देने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में भूमिगत जल-स्तर को संतुलित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह भी उपस्थित थे।


