समाधान दिवस से गायब रहे अफसर
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने तहसील लोनी के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले 5 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने तहसील लोनी के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले 5 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को लोनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले इन अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश देते हुए कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा।
अनुपस्थित अधिकारियों जिनका वेतन रोका गया है उनमें अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, अवर अभियन्ता डूडा, परियोजना प्रबन्धक हेतु निगम, सहायक निदेशक मत्स्य तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएस आईडीसी स्मिता सिंह भी शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि शिकायतों का न केवल समयवद्घ निस्तारण हो वल्कि उनका उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित समस्याओं का क्रास परीक्षण अन्य विभागीय अधिकारियों से कराया जा रहा है। क्रास परीक्षण में शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी दण्डित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जो शिकायत मौके पर निस्तारित नहीं हो सकती थी उनके निस्तारण हेतु टीमें बनाकर मौके पर भेजी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 36 शिकायतों में से 6 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह ने पुलिस सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण किया।
मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने विकास विभाग से सम्बन्धित समस्याओ का निस्तारण किया। उप जिलाधिकारी लोनी अतुल कुमार ने शिकायतो के निस्तारण में जिलाधिकारी का सहयोग किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0के0 गुप्ता, जिला विकास अधिकारी आर0 सी0 सक्सैना सहित विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


