अधिकारी निर्वाचन कार्य को टीम भावना से करें-कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर नियुक्त नोडल अधिकारियों, जोनल अधिकारी की बैठक

बेमेतरा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर नियुक्त नोडल अधिकारियों, जोनल अधिकारी की बैठक लेकर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। वे आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण सम्पन्न कराने टीम भावना से कार्य करें।
इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि निर्वाचन कार्यों को गंभीरतापूर्वक लें। उन्होने विधानसभा निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से लॉजिस्टिक प्लान, ईव्हीएम सह व्हीव्हीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन और मतदान केन्द्रों, सार्वजनिक स्थानों, हाट बाजारों आदि में प्रदर्शन, निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी कावरे ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएॅ पेयजल, बिजली, शौचालय, रैम्प और फर्नीचर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुऐ मतदान केन्द्रों में व्यवस्था उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र क्रमंाक और मतदान केन्द्र का नाम अंकित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, अपर कलेक्टर के.एस. मंडावी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थॉमस, कार्यपालन अभियंता पी.एच.ई. परीक्षित चैधरी, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. राजेन्द्र कश्यप, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रोहित चंद्रवंशी, जिला जनसंपर्क अधिकारी छगनलाल लोन्हारे, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


