पीएचसी की जर्जर बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
बिलासपुर कस्बे में स्थित पीएचसी(प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है

दनकौर। बिलासपुर कस्बे में स्थित पीएचसी(प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। जिसका निरीक्षण करने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान करीब 1 घंटे तक निरीक्षण कर वहां की बिल्डिंग समेत अन्य तमाम सुविधाओं को ठीक करने का अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया।
बिलासपुर कस्बे की चेयरमैन लता सिंह के पति संजय सिंह ने कई दिन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर बिल्डिंग और वहां पर मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की शिकायत सीएमओ से की थी। जिसके आधार पर वहां पर टीम पहुंची है। जिसने वहां पर तमाम स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को ठीक करने को कहा है।
बिलासपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बे से करीब 1 किमी दूर है। जिसकी वजह से वहां पर डॉक्टर भी नहीं समय पर पहुंचते हैं। साथ ही वहां की जो बिल्डिंग है। वह भी पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है।
जिसकी वजह से कर्मचारी भी वहां बैठने से कतराते हैं। स्वास्थ्य विभाग की वहां पहुंची टीम ने सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान करने को कहा है।


