अपराध पर लगाम लगाने के लिये साइबर सेल का कार्यालय आज से शुरू
उत्तर प्रदेश के देवरिया में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिये आधुनिक साइबर सेल का कार्यालय आज शुरू हो गया

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिये आधुनिक साइबर सेल का कार्यालय आज शुरू हो गया।
पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिये आधुनिक साफ्टवेयर से लैस साइबर सेल का उद्घाटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध होने पर 24 घंटे के अन्दर यदि पीड़ित व्यक्ति सूचना देता है तो मामले की पड़ताल करने में पुलिस को और आसानी होगी तथा निकाला गया रूपया वापस उसके खाते में आ सकता है।
उन्होंने बताया कि अभी तक साइबर अपराध के तहत जिले के विभिन्न बैंकों की शाखाओं से कुल 167 लोगों का तीस लाख रूपये से अधिक की रकम उनके खातों में वापस करायी गयी है। उन्होंने बताया कि आईटी एक्ट के मामले में 41 लोगों के खिलाफ नोटिस भेजी गयी है।
पुलिस अधीक्षक का कहना था कि जिन मामलों में सात साल की कम सजा का प्रावधान है। वैसे मामलों में पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती इसलिये उनके खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस भेजी गयी है


