बाढ़ की चपेट में ओडिशा का रायगडा जिला
ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बनने से लगातार भारी बारिश के कारण नागाबालि और कल्याणी नदी उफान पर है
भुवनेश्वर। ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बनने से लगातार भारी बारिश के कारण नागाबालि और कल्याणी नदी उफान पर है और रायगडा जिले में कल्याणसिंहपुर मंडल के काफी बड़े इलाके में बाढ़ आने से सेना सहित अन्य बल राहत एवं बचाव अभियान में लगे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नागाबालि और कल्याणी नदी का पानी बहुत से गांवों में प्रवेश कर चुका है जिससे सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।
सेना, राज्य आपदा त्वरित कार्रवाई बल , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और अग्निशमन विभाग राहत एवं बचाव अभियान में जुटा है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और प्रशासनिक अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किए जाने के निर्देश दिए।
श्री पटनायक ने बताया कि विशेष राहत आयोग कार्यालय में स्थापित प्रदेश नियंत्रण कक्ष बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए है तथा रायगडा जिला कलेक्टर को इसका प्रभार देने के साथ ही राहत एवं बचाव सहित अन्य एहतियाती कदम उठाने के निर्देश भी दिये गये हैं।


