Top
Begin typing your search above and press return to search.

ओडिशा : हर्षो-उल्लास के बीच मनाई जा रही ईद

ओडिशा में आज पवित्र मुस्लिम महीने रमजान के समापन का प्रतीक ईद-उल-फितर धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है

ओडिशा : हर्षो-उल्लास के बीच मनाई जा रही ईद
X

भुवनेश्वर। ओडिशा में आज पवित्र मुस्लिम महीने रमजान के समापन का प्रतीक ईद-उल-फितर धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

राज्य भर के मुसलमानों ने खुले मैदानों व मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद वे एक दूसरे से गले मिले और 'ईद मुबारक' की बधाइयां दी।

कटक व भुवनेश्वर शहरों में नए कपड़े पहनकर मुस्लिम 'नमाज-ए-ईद' के लिए सुबह से ही नमाज स्थलों पर जमा हो गए। उन्होंने नमाज के बाद मिठाइयां बांटीं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "ईद-उल-फितर के पवित्र मौके पर सभी को बधाई। कामना करता हूं कि ईद की भावना खुशी लाए व समाज में भाईचारा व मैत्री लाए।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it