ओडिशा : भद्रक में रामनवमी के लिए कर्फ्यू में ढील
ओडिशा सरकार ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर भद्रक शहर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जारी कर्फ्यू में ढील दी

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर भद्रक शहर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जारी कर्फ्यू में ढील दी। रामनवमी जुलूस को निकालने के लिए कर्फ्यू में दोपहर 12 से रात 10 बजे तक ढील दी गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, पिछले साल रामनवमी के उत्सव के दौरान फैले सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर शहर में हिंसा न हो, जिसके लिए पिछले सप्ताह क्षेत्र में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया था।
त्योहार के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 50 पुलिस दलों को तैनात किया गया है।
भद्रक पुलिस अधीक्षक अनूप साहु ने कहा, "किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए हमने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसके अलावा इंटरनेट सेवा पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी गई (शनिवार शाम से) है।"
सोशल मीडिया पर हिंदू देवता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद पिछले साल अप्रैल में भद्रक में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।


