11 पेटी कफ सीरप के साथ ओड़िशा का आरोपी गिरफ्तार
जिला क्राइम ब्रांच की टीम ने नशीले कफ सीरप का अवैध रुप से परिवहन कर रहे कार में सवार ओडिशा के एक युवक को गिरफ्तार किया है

महासमुंद । जिला क्राइम ब्रांच की टीम ने नशीले कफ सीरप का अवैध रुप से परिवहन कर रहे कार में सवार ओडिशा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 11 पेटी सीरप जब्त किया गया है। एक पेटी में 160 नग सीरप भरा था।
इस तरह कुल 1760 नग सीरप की कीमत एक लाख 84 हजार 800 रुपए आंकी गई है। स्कार्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है। उसके खिलाफ सिटी कोतवाली महासमुंद में 21 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई मंगलवार 22 मई को एनएच-53 में नदी मोड़ घोड़ारी ब्रिज के पास की है। पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसडीओपी विनोद मिंज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चुड़ाराम उर्फ चुड़ामणी सेठ 36 वर्ष पिता दयानिधि सेठ निवासी बनाबिरा, तलीपारा थाना सोहेला (बरग$ढ, ओडिशा) है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच-53 में अवैध नशीले पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर एसपी सिंह ने क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के लिए निर्देशित किया। क्राइम ब्रांच की टीम ब्रिज के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस बीच तेजी से रायपुर की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक ओडी 17 एम 8222 को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर 11 पेटी सीरफ मिला। आरोपी ने बताया कि रायपुर से खरीदकर सरायपाली एवं आसपास क्षेत्र में खपाने के लिए लेकर जा रहा है।
आरोपी ने बताया कि सीरप को रायपुर से प्रति पेटी 10 हजार रुपये की दर से खरीदकर सरायपाली अंचल में 12 हजार रुपये में बेचता है।


