Top
Begin typing your search above and press return to search.

ओड़िशा का 207 कट्टा धान जब्त

  शनिवार को सराईपाली एसडीएम नुपुर राशि की टीम ने जहां बसना के व्यवसायी ज्योति ट्रेडर्स के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई कर करीब तीन हजार कट्टा धान जब्त किया

ओड़िशा का 207 कट्टा धान जब्त
X

महासमुंद। शनिवार को सराईपाली एसडीएम नुपुर राशि की टीम ने जहां बसना के व्यवसायी ज्योति ट्रेडर्स के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई कर करीब तीन हजार कट्टा धान जब्त किया । वहीं शुक्रवार को ओड़िशा से लाया जा रहा 207 कट्टा धान को ट्रक ओडी-19 सी 5704 से जब्त किया गया था ।

इस तरह रोज जब्ती की कार्रवाई हो रही है। ये वे मामले हैं जो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ रहा है। इसके अलावा रात के अंधेरे में चोरी-चुपके बड़े पैमाने पर धान की तस्करी मैदानी अमले के मिलीभगत से होने की बात लोग दबे जुबान स्वीकार कर रहे हैं। दोनों ही मामलों में जब्त किए गए धान को मंडी के सुपुर्द कर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली एसडीएम नुपूर राशि को सूचना मिली थी कि एक ट्रक से धान खरीदी केंद्र में बेचने के लिए ओड़िशा से धान लाया जा रहा है। एसडीएम व उनकी टीम ने कुटेला चौक पर घेराबंदी कर ट्रक ओडी-19 सी5704 को रोका और उसमें रखे 207 कटटा धान का कागजात दिखाने कहा गया। वाहन चालक ने ओड़िशा से धान लाना और कागजात नहीं होना बताया। तब जब्ती की कार्रवाई की गई। दूसरे दिन शनिवार को बसना क्षेत्र में धान खरीदी का जायजा लेने निकले अधिकारियों की टीम ने व्यवसायी के यहां से 3 हजार कटटा धान अवैध रूप से रखे जाने पर जब्त किया। बताया जाता है कि सौदा पत्रक नहीं काटे जाने पर एसडीएम ने व्यवसायी के धान की जब्ती बनाई ।

इस कार्रवाई से ब$डे व्यवसायियों , राईस मिलों में भी अब खलबली मचने लगी है। जिला प्रशासन का दावा है कि ओडिशा से लाकर छत्तीसग$ढ में धान खपाने को रोकने के लिए स2ती से कार्रवाई करने के साथ ही पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके कारण व्यापारियों एवं कोचियों के द्वारा उपार्जन केंद्रों में धान खपाने की मंशा पर इस बार पानी फिरते दिख रहा है।

किसी व्यापारी के पास से धान जब्ती की कार्यवाही करने का यह संभवत: पहला मामला है। धान पर प्रति क्विंटल तीन सौ रुपए बोनस मिलने के फेर में किसान भी व्यापारियों से मिलीभगत कर उनके धान को अपने खाते में बेचने पर सहमति दे रहे हैं। इसका खामियाजा सूखा प्रभावित उन किसानों को भुगतना प$डेगा, जिनके खेतों में धान का उत्पादन नहीं हुआ है।

एसडीएम नुपुर राशि ने कहा है कि कहीं पर भी कोई व्यक्ति धान खरीदी का व्यावसायिक होलसेल लाईसेंस लिया हुआ है। होलसेल लाईसेंस पर सौदा पत्रक नहीं कटा है। और धान का स्टाक पाया जाता है। तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। बसना में की गई कार्यवाही इसी तरह का है। जिसमें करीब 3 हजार कट्टा धान की जब्ती बनाकर जांच कार्यवाही की जा रही है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it