ओडिशा : पुलिस मुठभेड़ में 10 साल में 165 मरे
ओडिशा में बीते दस सालों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 165 लोग मारे गए और 187 अन्य घायल हो गए

भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते दस सालों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 165 लोग मारे गए और 187 अन्य घायल हो गए। विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्रा ने बताया कि 2010 से 20 नवंबर 2019 तक 165 लोग मारे गए और 187 लोग घायल हुए।
एक अन्य सवाल का जवाब देते मंत्री ने सूचित किया कि राज्य के 15 जिले नक्सली गतिविधियों से प्रभावित हैं।
मंत्री ने कहा कि 2015 से 31 अक्टूबर 2019 के बीच नक्सलियों व सुरक्षा कर्मियों के बीच कुल 115 मुठभेड़ हुईं। इन घटनाओं में राज्य पुलिस के तीन, केंद्रीय सुरक्षा बल के तीन कर्मियों और 11 आम लोग की मौत हो गई।
मिश्रा ने यह भी सूचित किया कि राज्य सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए आत्मसमर्पण व पुनर्वास योजना का क्रियान्वयन कर रही है।
एक अन्य सवाल पर मंत्री ने सूचित किया कि राज्य में 2010 से अब तक हिरासत में 43 मौतें हुई हैं।


