घर के बाहर लगाए अश्लील पोस्टर, मुकदमा दर्ज
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मकान के बाहर अश्लील पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मकान के बाहर अश्लील पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। आरोप है उक्त कृत्य एक रिश्तेदार द्वारा महिलाओं को बदनाम करने के लिए किया गया है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार गांव फलैदा में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसके हरियाणा निवासी दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं जिस पर लिखा गया है कि यहां 5 सौ रुपये में बाजारू औरत मिलती हैं।
इसी प्रकार के पर्चे गांव की गलियों में भी फेंके गए हैं। आरोप है रिश्तेदार द्वारा उक्त कृत्य महिलाओं को बदनाम करने के लिए किया गया है। जिससे पीड़ित व उसका परिवार सामाजिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रहा है।
पुलिस का कहना है शिकायत अनुरूप हरियाणा निवासी राहुल व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


