मदद मांग रही महिलाओं को मनचले भेज रहे अश्लील मैसेज, दिल्ली महिला आयोग सतर्क
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों के परिजनों ने मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों के परिजनों ने मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर अपनों के लिए मदद मांग रही महिलाओं को कुछ मनचले उनके नंबर पर अश्लील मैसेजे कर रहे हैं। इन घटनाओं के खिलाफ और इन्हें रोकने के मकसद से दिल्ली महिला आयोग आगे आई है। तमाम महिलाएं ट्विटर, फेसबुक और अन्य माध्यमों से अपने परिजनों के लिए मदद मांग रही थीं, जिसके लिए उन्होंने अपने नंबर भी साझा किए। अब इन्हीं फोन नंबरों पर मनचलों ने महिलाओं को परेशान करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, महिलाओं को लोग अश्लील मैसेज भी कर रहे हैं।
कुछ महिलाओं की शिकायत सामने आने पर दिल्ली महिला आयोग सतर्क हो गई है। इसके बाद आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने जानकारी साझा कर कहा है कि पूरे देश ने और दिल्ली ने अब तक कोरोना से एक मुश्किल जंग लड़ी है, लेकिन इस आपदा में भी कुछ मनचले मौके का फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "ट्विटर पर अस्पताल, दवाई इत्यादि की रिक्वेस्ट करने वाली महिलाओं के नम्बर पर अश्लील मैसेज और कॉल कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि "यदि आपके या आपके किसी जानने वाले के साथ भी इस तरह की कोई बदतमीजी हुई है तो दिल्ली महिला आयोग को सूचना दे सकते हैं और ईमेल कर शिकायत कर सकते हैं। ऐसे लफंगों को छोड़ा नहीं जाएगा।
दिल्ली महिला आयोग ने एक ईमेल आईडी भी सार्वजनिक की जिस पर महिलाएं शिकायत कर सकती हैं।


