राजस्थान में OBC कोटा 26 फीसदी हुआ, गुर्जरों को मिलेगा 5% आरक्षण
राज्य के समाज कल्याण मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बुधवार को पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक,2017 पेश किया था, जिसे गुरूवार को दिनभर चली बहस के बाद पारित कर दिया गया ।

राजस्थान। राज्य के समाज कल्याण मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बुधवार को पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक,2017 पेश किया था, जिसे गुरूवार को दिनभर चली बहस के बाद पारित कर दिया गया । इस बिल के तहत अन्य पिछड़ा जाति वर्ग को अब 21 फीसदी की जगह 26 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा राज्य की वसुंधरा राजे सरकार ने गुर्जर समेत 5 जातियों को अलग से आरक्षण देने के लिए विधानसभा में यह बिल पारित कराया है। इसके तहत गुर्जर समाज के साथ ही रायका,बंजारा,रैबारी,गाड़िया लुहारों को भी ओबीसी में आरक्षण मिल सकेगा, इससे पहले राज्य में एससी यानी अनुसूचित जाति को 16 फीसदी, एसटी को 12 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है।
इस प्रकार अब तक 49 प्रतिशत कुल आरक्षण दायरे में आने वाली जातियों को मिला हुआ है। नई व्यवस्था में राज्य में कुल आरक्षण 54 फीसदी हो जाएगा। बिल पर राज्यपाल के दस्तखत होने के बाद आरक्षण की नई व्यवस्था अमल में आएगी। हालांकि इससे पहले भी सरकार ने इन जातियों को तीन बार विधेयक पास कराकर आरक्षण दिया,लेकिन तीनों बार हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी ।
ऐसे में चौथी बार भी 5 जातियों को आरक्षण का मामला कोर्ट मे अटक सकता है । क्योंकि नियमानुसार आरक्षण 50 फीसदी से अधिक नहीं दिया जा सकता। हालांकि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि प्रदेश में आधी से अधिक आबादी ओबीसी की है। ऐसी विशेष परिस्थितियों में कुल आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक हो सकता है।
आपको बता दें कि लंबे अरसे से राजस्थान का गुर्जर समाज आरक्षण के लिए आंदोलनरत है। कई बार इस आंदोलन ने हिंसक रूप अख्तियार किया है। करीब एक दशक से गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में आंदोलन कर रहा है।


