Top
Begin typing your search above and press return to search.

ओबीसी बैंक में लगी आग, दस्तावेज हुए खाक

हसनपुर चौक के निकट स्थित ओबीसी बैंक में प्रात: लगभग 7 बजे अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया

ओबीसी बैंक में लगी आग, दस्तावेज हुए खाक
X

होडल। हसनपुर चौक के निकट स्थित ओबीसी बैंक में प्रात: लगभग 7 बजे अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल कर्मियों द्वारा कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू जा सका। इस घटना को जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाने का प्रयास कर पाते, तब तक बैंक गहरे धुआं के गुवार में गायब हो चुकी थी।

बैंक में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौक पर एकत्रित हो गए और लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन थोड़ी देर में ही गाड़ी में पानी समाप्त हो गया जिसके बाद बैंक में आग और अधिक बढ़ती चली गई। बाद में लोगों ने मामले से एसडीएम प्रीति को अवगत कराया जिसके बाद पलवल व होडल से लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को आग पर काबू करने के लिए पहुंंचाया गया। दमकल कर्मियों ने कई घंटों तक आग पर पानी डाला जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने से बैंक में रखे सभी दस्तावेज, कंप्यूटर, एसी, पंखे, फर्नीचर, नोट गिनने की मशीन सहित सभी सामान आग की भेंट चढ़ गया। इसके बाद आग बैंक के बाहर लगे एटीएम मशीन तक भी पहुंच गई, लेकिन दमकल कर्मियों द्वारा उसे समय रहते बचा लिया गया। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। शाखा प्रबंधक सुमन कुमार झा ने मामले से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। बैंक में आग लगने से जहां उसके अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया वहीं बैंक के बाहर लगे एटीएम मशीन में रखी लगभग 20 लाख रुपए की नकदी को बचा लिया गया।

इसके अलावा बैंक के अंदर बने स्टं्राग रूम पर आग लगने का असर नहीं हो सका जिसके कारण उसमें रखी लगभग 65-70 लाख रुपए की नकदी सुरक्षित बच गई। ओबीसी बैंक में आग लगने की सूचना शहर में फैल गई और अन्य बैंक कर्मियों के भी हाथ पैर फूल गए। सभी ने अपने यहां लगे उपकरणों की जांच करनी शुरु कर दी।

बैंक में लगभग तीन घंटे तक आग लगती रही और दमकल कर्मी तथा आसपास के सैंकड़ों लोग आग पर काबू करने के लिए जूझते रहे। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। आग की सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक विभाग की टीम, तहसीलदार संजीव नागर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

प्रबंधक कथन

बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। बैंक के एटीएम व बैंक स्ट्रांग रूम में रखा कैश सुरक्षित बच गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने मामले से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it