डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर में शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव सहित अन्य पदाधिकारीयों को जनपद न्यायाधीश द्वारा दिलाई गई

-
अध्यक्ष एवं महासचिव सहित अन्य पदाधिकारियों को जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
-
बुलंदशहर आज बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के को- चेयरमैन बुलंदशहर बार के लिए दिलाएंगे नई सौगात
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव सहित अन्य पदाधिकारीयों को जनपद न्यायाधीश द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन ललित राघव एडवोकेट द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के को- चेयरमैनशिप किशोर गौड़, प्रधान परिवार न्यायालय के न्यायाधीश तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह महासचिव गौरव माहेश्वरी को बुके देकर स्वागत किया गया।
जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह द्वारा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्रपाल सिंह तोमर महासचिव उमेश कौशिक सहित अन्य पदाधिकारी गणों को शपथ दिलाई, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष फारूक अंसारी उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार जौहरी एवं जैकी सिंह कोषा अध्यक्ष मनीष मित्तल सह सचिव, मोहित सक्सेना उपेंद्र लोधी आशुतोष अरुण कार्यकारणी वरिष्ठ सदस्य महेश चंद्र शर्मा कमल किशोर इमामुद्दीन बबीता रानी महावीर सिंह कार्यकारणी कनिष्ठ सदस्य नीलम चौधरी मोहम्मद सरफराज अभिनव अग्रवाल आशू मिश्रा नौशाद अली , शोभित गोयल ने भी शपथ ली।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र पाल सिंह तोमर एवं महासचिव उमेश कौशिक द्वारा कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों को बुके देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई, और बताया गया कि अधिवक्ता हित में कार्य किया जाएगा सभी की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का भरपूर प्रयास रहेगा। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह एवं महासचिव गौरव माहेश्वरी द्वारा बताया गया कि युवा अधिवक्ताओं को प्राथमिकता देते हुए सभी वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं न्यायिक अधिकारी गण वाद के निस्तारण में एवं अन्य समस्याओं में सहयोग प्रदान करें।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के को- चेयरमैन शिव किशोर गौड़ द्वारा बताया गया कि, अधिवक्ता हित में अनेक मांगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूरी कराई जाएंगी जिसके लिए आंदोलन जारी किया जाएगा जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं की अनेक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा।
कार्यक्रम में सीजेएम सहित अनेक न्यायिक अधिकारियों तथा राजेंद्र कुमार योगेंद्र कुमार, मनोज शर्मा अमित चौहान विकास चौधरी विजय कुमार जितेंद्र कुमार लोधी शैलेंद्र कुमार उत्कर्ष गौड,राजेश शर्मा ,सारिक एडवोकेट ,सहित सैकड़ों अधिवक्ता को शामिल रहे।


