Begin typing your search above and press return to search.
कांग्रेस विधायकों को भ्रम में रखने दिलायी जा रही शपथ: नरोत्तम
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर अपने ही विधायकों को भ्रम में रखने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस विधायकों को भ्रम में रखने शपथ दिलायी जा रही है।

भोपाल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर अपने ही विधायकों को भ्रम में रखने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस विधायकों को भ्रम में रखने शपथ दिलायी जा रही है।
श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘श्री कमलनाथ पर कांग्रेस के विधायकों का कभी भरोसा नहीं रहा, जब वो मुख्यमंत्री थे तब भी नहीं और अब भी नहीं। उनकी पार्टी टूट रही है तो शपथ की बात इसलिए कह रहे हैं ताकि विधायक भ्रम में रहें, लेकिन अब कोई भ्रम में रहने को तैयार नहीं।’
कमलनाथ जी @OfficeOfKNath पर @INCMP के विधायकों का कभी भरोसा नहीं रहा, जब वो मुख्यमंत्री थे तब भी नहीं और अब भी नहीं। उनकी पार्टी टूट रही है तो शपथ की बात इसलिए कह रहे हैं ताकि विधायक भ्रम में रहें, लेकिन अब कोई भ्रम में रहने को तैयार नहीं। pic.twitter.com/yqyEw778yv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 20, 2020
Next Story


