पेंटाजोसिन की शीशियां खपाने से पहले पकड़ा गया नशे का सौदागर
शहर में नशीले पदार्थ की बिक्री का सिलसिला फिर शुरू हो गया है

कोरबा। शहर में नशीले पदार्थ की बिक्री का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। चलती-फिरती नशे की दुकानदारी करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करने की जरूरत महसूस होने लगी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक व्यक्ति को नशा में प्रयुक्त होने वाला एम्पुल के साथ धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरूघासीदास चौक मुड़ापार मार्ग में एक बाइक पर सवार व्यक्ति के द्वारा नशे का सौदा किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताये गए वाहन के नंबर और व्यक्ति के हुलिया के आधार पर दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित एम्पुल पेंटाजोसिन (मादक द्रव्य) की 70 शीशी बरामद की गई।
पकड़े गये आरोपी का नाम प्रकाश जैन पिता धरमचंद जैन 38 वर्ष निवासी टीपी नगर विजया टाकीज के पास प्लाट नम्बर 243 बताया गया। उसके पास से मोटरसाइकिल एक्टिवा क्रमांक- सीजी12 एम 5108 की भी जप्ती की गई है। मामले में प्रकाश के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 21 के तहत कार्यवाही करते न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने खास लोगों को ही एम्पुल बेचता था। उसने विश्वसनीय सूचना मिलने पर ग्राहक से 70 एम्पुल का सौदा 12 हजार रूपए में किया था लेकिन बेचने से पहले ही पकड़ लिया गया। आरोपी शक्कर का व्यवसाय करता है किन्तु कारोबार में मंदी होने के कारण कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की मंशा से शहर के युवकों को बाहर से मंगाकर नशीली दवा ज्यादा कीमत में बेचता था।


