Top
Begin typing your search above and press return to search.

नर्सिंग परीक्षा पेपर आउट का खुलासा, 8 आरोपी व 24 परीक्षार्थी हिरासत में

एनएचएम परीक्षा का कथित पेपर लीक मामले का ग्वालियर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो देश के अलग अलग चार राज्यों के रहवासी हैं।

नर्सिंग परीक्षा पेपर आउट का खुलासा, 8 आरोपी व 24 परीक्षार्थी हिरासत में
X

क्राइम ब्रांच ने डबरा थाना क्षेत्र के टेकनपुर स्थित कृष्णा होटल में दविश देकर 8 संदिग्धों और 24 परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व कराते हुए दबोच लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

ग्वालियर। एनएचएम परीक्षा का कथित पेपर लीक मामले का ग्वालियर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो देश के अलग अलग चार राज्यों के रहवासी हैं। इसके आलावा पुलिस ने 24 परीक्षार्थियों को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों से कथित पेपर लीक मामले से जुड़ी सामग्री भी बरामद की है। फिलहाल परीक्षा निरस्त कर दी गई है और पुलिस ने बरामद पेपर का मिलान करने के लिए सबंधित विभाग को भेज दिया है। मध्यप्रदेश में यह पहला मामला नहीं है जब इतने बड़े माफिया का खुलासा नहीं हुआ है।

मंगलवार को मध्य प्रदेश में संविदा स्टाफ नर्स के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। 2056 महिला और 228 पुरुष पदों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। इस परीक्षा में लगभग 50,000 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे थे। परीक्षा दो पाली में होनी थी और सुबह की पाली सामान्य रूप से निपट गई। लेकिन दोपहर 3 बजे होने वाले पेपर से पहले ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने डबरा थाना क्षेत्र के टेकनपुर स्थित कृष्णा होटल में दविश देकर 8 संदिग्धों और 24 परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व कराते हुए दबोच लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने परीक्षा निरस्त कर दी। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड यूपी के प्रयागराज में बैठा पुष्पेन्द्र पांडे है। एसएसपी अमित सांघी के अनुसार क्राइम ब्रांच इनपुट मिलने के बाद सोमवार रात से सक्रिय थी।

एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने परीक्षार्थी की मार्कशीट या अन्य दस्तावेज अपने पास रखकर उन्हे ना सिर्फ पेपर उपलब्ध कराया बल्कि उसे सॉल्व भी करा रहे थे। आरोपी, परीक्षार्थियों के परिजन के सम्पर्क में थे और संभवतः 2 से 3 लाख में उन्होंने कथित पेपर का सौदा किया था।

एसएसपी अमित सांघी का दावा है कि आरोपी कथित पेपर की रकम नहीं वसूल पाए थे उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हिरासत में लिए गए आरोपी मध्य प्रदेश के अलावा, यूपी, हरियाणा और बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक पेपर, एक सॉल्व पेपर, परीक्षार्थियों की अंक सूची सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम धनंजय पुत्र सुशील पांडे उम्र 32 साल निवासी ग्राम रानीपुर थाना मेजा जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश, रजनीश पुर पर रवि पुत्र रमेश जाट उम्र 35 साल निवासी ग्राम नया बॉस थाना गन्नौर सोनीपत हरियाणा, जोगिंदर पुत्र रामचंद्र जाट उम्र 42 साल निवासी ग्राम बजाना कला थाना गन्नौर सोनीपत हरियाणा, ऋषि कांत पुत्र रामभरोसे त्यागी उम्र 34 वर्ष निवासी सोनी वाली गली नंबर 3 महलगांव थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर, सौरभ पुत्र अवधेश तिवारी उम्र 22 साल निवासी भटवा की पोखरी थाना कटरा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, मनीष पुत्र शिव कुमार पासवान उम्र 28 वर्ष निवासी त्रिलोक भीगा थाना हिलसा जिला नालंदा बिहार, विपिन पुत्र वीरेंद्र शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तोड़ गढ़ थाना अटेर जिला भिंड हाल निवास ग्वालियर और दीपू पुत्र सतराम पांडे उम्र 29 साल निवासी नारायण विहार कॉलोनी थाना गोला का मंदिर ग्वालियर बताए जा रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it