बाथरूम में मिला नर्स का शव
सदरपुर कॉलोनी के एक कमरे के बाथरूम में नर्स का शव मिला। नर्स की सहेली परिजनों के साथ मिल उसे जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद नर्स को मृत घोषित कर दिया

नोएडा। सदरपुर कॉलोनी के एक कमरे के बाथरूम में नर्स का शव मिला। नर्स की सहेली परिजनों के साथ मिल उसे जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद नर्स को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका की पहचान रिमीया (30) पत्नी सुनील के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि पहले भी महिला का आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी।
पता चला है कि महिला की अपने पति से अनबन चल रही थी। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जिला कोट्टम केरल निवासी रिमीया सदरपुर कालोनी में किराये पर अकेली रहती थी। उसके पति सुनील अपने 7 साल के बेटे के साथ गांव में ही रहते है।
वह सेक्टर-19 स्थित मैक्स अस्पताल में नर्स थी। रिमीया मंगलवार शाम सदरपुर में ही सहेली श्री विधा के यहां पहुंची। केरला निवासी विधा भी सेक्टर-100 स्थित यथार्थ अस्पताल में नर्स है।
पुलिस द्वारा विधा से पूछताछ करने से पता चला कि मंगलवार शाम विधा बाथरूम से नहाकर निकली। इसके बाद रिमीया ने खुद भी नहाने की बात कही और बाथरूम में चली गई। काफी देर बाद भी जब रिमीया बाथरूम से नहीं निकली तो विधा ने आवाज लगाई।
आवाज का जवाब नहीं मिलने पर विधा ने बाथरूम का दरवाजा काफी खटखटाया लेकिन वह नहीं खुला। इसके बाद परिजनों के साथ मिल उसने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। बाथरूम के अंदर का सीन देखकर उसकी चीख निकल गई। रिमीया बेसुध हालत में पड़ी थी और पास ही में इंजेक्शन की सिरींज और जहरीली दवा पड़ी मिली।
इस संबंध में कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी राकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। घटना स्थल जहरीले इंजेक्शन की सिरींज मिली है। जिसको कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


