छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों की तादाद पहुंची चार हजार के पार
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से मरने वालों की तादाद चार हजार के पार पहुंच गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से मरने वालों की तादाद चार हजार के पार पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में जहां रिकार्ड 29 संक्रमितों की मौत हो गई,वहीं 3108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 3108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें दुर्ग के 769,रायपुर के 728,राजनांदगांव के 245,बिलासपुर के 163,बेमेतरा के 200,महासमुन्द के 119,बालोद के 114,कोरबा के 108,धमतरी के 78,सरगुजा एवं सूरजपुर के 53- 53,जशपुर के 36 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में दुर्ग लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।
इस दौरान 29 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें 11 की रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल,06 की एम्स रायपुर एवं शेष की निजी अस्पतालों में मौत हो गई।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4131 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 987 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22057 हो गई है।


