Begin typing your search above and press return to search.
ओके जानू' का सॉन्ग 'हम्मा हम्मा 'ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या 20 करोड़ के पार
रैपर बादशाह 'हम्मा हम्मा' की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। यूट्यूब पर इसे देखने वालों की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.....
मुंबई। रैपर बादशाह 'हम्मा हम्मा' की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। यूट्यूब पर इसे देखने वालों की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यह गीत फिल्म 'ओके जानू' का है। बादशाह ने एक बयान में कहा, "20 करोड़। मुझे यकीन नहीं हो रहा। जब मुझे इस बारे में बताया गया तो मेरी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह की थी, 'क्या सच में?"'
उन्होंने कहा, "'हम्मा' बनाना मजेदार था। मैं बहुत चिंतित था, लेकिन लोगों ने इसे प्यार दिया।"
यह गीत श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माया गया था।
Next Story


