Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में लगातार पांचवें दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मामलों से अधिक

देश में लगातार पांचवें दिन कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 89 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी,

देश में लगातार पांचवें दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मामलों से अधिक
X

नयी दिल्ली । देश में लगातार पांचवें दिन कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 89 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में और गिरावट दर्ज की गयी तथा यह महज 17.15 प्रतिशत रह गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 89,746 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 45,87,613 हो गयी है। इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612, सोमवार को 93,356 और मंगलवार को 1,01,468 लोग स्वस्थ हुए थे। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 7,484 की कमी आयी है और अब यह 9,68,377 रह गयी है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525 और मंगलवार को 27,438 कम हुए थे।

पिछले 24 घंटे में 83,347 मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,010 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 1,085 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 90 हजार का आंकड़ा पार कर 90,020 पर पहुंच गयी है।

रोगमुक्त होने वालों की दर 81.25 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.15 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.59 फीसदी है।

देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इनमें सबसे अधिक 3,053 और लद्दाख में सबसे कम 19 की कमी आयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,208 कम होकर 2,72,809 रह गये हैं जबकि 392 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,407 हो गयी है। इस दौरान 20,206 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,36,554 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,182 की कमी हुई है और राज्य में अब 93,172 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,228 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,32,450 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 3,053 कम होने से सक्रिय मामले 71,465 रह गये। राज्य में अब तक 5461 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,62,376 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1016 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 63,148 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5,212 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,96,183 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,350 हो गयी है तथा 8947 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,97,377 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 40453 हो गये तथा 572 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,731 हो गयी है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 34,377 हो गये हैं और 721 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,53,213 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 682 बढ़ने से यह संख्या 31,623 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,051 हो गयी है तथा अब तक 2,16,401 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 29,873 सक्रिय मामले हैं और 1062 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,46,135 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,971 सक्रिय मामले हैं तथा 4483 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,20,030 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 21,288 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 77,127 हो गयी है जबकि अब तक 2926 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,646 है तथा 86,030 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2035 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,370 हैं तथा 3352 लोगों की मौत हुई है और 1,06,285 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 12,928 हो गये हैं। राज्य में 873 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,57,454 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1367, हरियाणा में 1206, जम्मू-कश्मीर में 1042, छत्तीसगढ़ में 718, झारखंड में 641, असम में 586, उत्तराखंड में 512, पुड्डुचेरी में 473, गोवा में 368, त्रिपुरा में 253, चंडीगढ़ में 130, हिमाचल प्रदेश में 134, मणिपुर में 60, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 50, मेघालय में 38, सिक्किम में 29, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it