Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 84 लाख के पार हुई

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से देश भर में निजात पाने वालों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच गई है

देश में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 84 लाख के पार हुई
X

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से देश भर में निजात पाने वालों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक इस संक्रमण से 45,125 लोग ठीक हुए, जिससे इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वालों की संख्या 84,72,141 हो गयी। इस बीच संक्रमण के 42, 741 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 90,47,066 हो गयी। इस दौरान 514 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,716 हो गया है जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर फिलहाल 4,40,173 रह गयी है।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 78433 है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5640 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 17,68,695 हो गयी है जबकि 6945 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 16,42,916 हो गयी है। राज्य में हालांकि इस महामारी से 155 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 46,511 हो गयी है।

महाराष्ट्र के अलावा केरल में कोरोना के 6028 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 5,51,670 हो गयी है जबकि 6398 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 4,81,718 हो गयी है। यहां फिलहाल 67,836 सक्रिय मामले हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और यहां एक दिन में कोरोना के 6608 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अबतक 5,17,238 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच यहां 8775 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अबतक कुल 4,68,143 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3626 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 4,49,131 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 3850 और मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे यहां संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 4,15,609 हो गयी है। यहां फिलहाल 25,599 सक्रिय मामले हैं।

दक्षिण भारत के एक अन्य राज्य कर्नाटक में कोरोना के 1781 नए मामले सामने आए हैं और यहां अबतक कुल 8,69,561 लोग इस महामारी का शिकार बन चुके हैं। राज्य में 2181 और मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है तथा यहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 8,33,169 हो गयी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2801 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 5,21,949 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 23352 सक्रिय मामले हैं जबकि 2186 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वाले मरीजों की संख्या 4,91,097 हो गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it