प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के पार
देश में कोरोना सक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं

रायपुर। प्रदेश में कोरोना सक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। राज्य शासन द्वारा संचालित कोविड अस्पतालोंए कोविड केयर सेंटर्स, निजी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। प्रदेश में अब तक एक लाख 551 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में ठीक हुए 57 हजार 998 तथा होम आइसोलेशन में उपचार के बाद स्वस्थ हुए 42 हजार 553 मरीज शामिल हैं। कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे के कारण अब प्रदेश की रिकवरी दर 78 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृत्यु दर 0 86 प्रतिशत है। कोविड.19 से होने वाली मौतों का राष्ट्रीय औसत 1 55 प्रतिशत और रिकवरी दर 85 प्रतिशत है।
प्रदेश में सर्वाधिक रायपुर जिले में 25 हजार 853 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। दुर्ग में दस हजार 199, बिलासपुर में 7673 राजनांदगांव में 7152 रायगढ़ में 6213 जांजगीर-चांपा में 4328 बलौदाबाजार.भाटापारा में 3221 बस्तर में 2743 कोरबा में 2688, धमतरी में 2545, सरगुजा में 2240,महासमुंद में 2196, दंतेवाड़ा में 2150, बालोद में 2109 और कबीरधाम में 2057 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। कांकेर जिले में 1823, बीजापुर में 1758, सुकमा में 1619, सूरजपुर में 1555, कोरिया में 1444, गरियाबंद में 1421, मुंगेली में 1376, बेमेतरा में 1368, कोंडागांव में 1231, नारायणपुर में 1226, जशपुर में 971, बलरामपुर-रामानुजगंज में 949 तथा गोरेला -पेंड्रा-मरवाही में 302 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 238 है।
- रायपुर जिले में सर्वाधिक 25 हजार 853 मरीजों ने मात दी
अकेले राजधानी में 42 फीसदी मौत
प्रदेश में कोरोना के अब तक सबसे अधिक मामले राजधानी में सामने आए हैं। वहीं मौत के मामले में भी अकेले रायपुर सभी जिलों के बराबर है। इसका अंदाजा आप इन आकड़ों से लगा सकते हैं कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की 42 फीसद मौत रायपुर जिले में हुई है। वहीं राज्य में मौत की दर 0.86 सामने आ रही है, रायपुर में यह स्थिति 1.29 फीसद है।
छह अक्टूबर तक रायपुर में सर्वाधिक 35,844 संक्रमित सामने आए हैं जबकि 465 मौतें हुई हैं। दूसरे नंबर पर दुर्ग में 144 तीसरे नंबर पर बिलासपुर में 81 लोगों ने दम तोड़ा है। मृतकों में लगभग 70 फीसद से अधिक लोगों को कोरोना के साथ उच्च रक्तचाप, शुगर, फेफड़ा, लिवर,किडनी, हृदय, टीबी, कैंसर समेत अन्य बीमारियां थीं। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना होने पर पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अधिक खतरा होता है। ऐसे मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में मिले 2846 नए संक्रमित
प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 131739 हो गयी है। आज प्रदेश में कुल 2846 मरीज मिले है। वहीं 2677 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 26777 रह गए है। इस बीच 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राजधानी में 391 मरीज मिले है, वहीं रायगढ़ में 238 और जांजगीर में 230 कोरोना मरीज मिले हैं।
इसके अ लावा दुर्ग में 192, राजनांदगांव में 126, बालोद 60,बेमेतरा 29, कबीरधाम 72, धमतरी 111, बलौदाबाजार 49, महासमुंद 54, गरियाबंद 41, कोरबा 214, जांजगीर 196, मुंगेली 79, जीपीएम 8, सरगुजा 51, कोरिया 45,सूरजपुर 82,बलरामपुर 30, जशपुर 23, बस्तर 155, कोंडागांव 82, दंतेवाड़ा 64, सुकमा 41,कांकेर 129, नारायणपुर 18, बीजापुर में 84 मरीज मिले हैं। मौत के मामले दुर्ग में आज सर्वाधिक 4 मौत हुई है, वहीं बालोद में 2, महासमुंद में 2, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव में 1-1 मौत हुई है। अन्य राज्यों के 2 लोगों की मौत हुई है।


