अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.51 लाख हुई
अमेरिका में भयंकर रूप ले चुके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5.51 लाख हो गई है

न्यूयॉर्क। अमेरिका में भयंकर रूप ले चुके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5.51 लाख हो गई है।
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्याल के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दोपहर तक यहां पर इस जानलेवा विषाणु से 5.51 लाख लोग संक्रमित थे तथा 21733 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई थी।
अमेरिका का न्यूयार्क राज्य कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस राज्य में अब तक 1.90 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9385 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्यू जर्जी में 61850 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2350 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं।
अमेरिका कोरोना वायरस से संक्रमित होने और इसके कारण होने वाली मौत के मामले में दुनियाभर में शीर्ष पर पहुंच गया गया है।


