पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हुई
केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में रविवार को एक डॉक्टर सहित नौ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है।

पुड्डुचेरी। केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में रविवार को एक डॉक्टर सहित नौ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है।
चिकित्सा सेवाओं के निदेशक मोहन कुमार ने रविवार को बताया कि राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण के 46 सक्रिय मामले हैं। इनमें 36 मरीजों का इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है, जबकि नौ लोगों की जिपमेर अस्पताल तथा एक मरीज का तमिलनाडु के सलेम में इलाज हो रहा है।
उन्होंने बताया कि जिपमेर और सोलाइ नगर में दो-दो लो तथा अन्नाई टेरेसा नगर, थिलागार नगर, कोम्पक्कम, परियाकलपेट वदामंगलम एवं जिपमेर कैम्पस में एक -एक लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं।
श्री कुमार ने बताया कि जिपमेर में कोविड वार्ड में कार्यरत एक डॉ. भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में यह पहला मामला है, जब कोई डॉक्टर इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित पाया गया है।
उन्होंने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में नौ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 23 हो गई है।
उन्होंने बताया कि नियंत्रित क्षेत्रों में 30 जून तक लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी, जबकि अन्य क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 70 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। वहीं 24 लोग इससे ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।


